भव्य कवि सम्मेलन एक शाम राष्ट्र के नाम

સોશિયલ મીડિયા પર શેર કરો

आदरणीय श्री जय श्री राम 🙏 देश के सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि एवं ऑपरेशन 🚀💥”सिंदूर”💥🚀 द्वारा भारतीय सेना ने लिए बदले को अपने भव्य काव्य पाठ से व्यक्त करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

साथ ही भारतीय की सेना को यदि जरूरत पड़े तो राष्ट्र सेवा के अग्रिम आयोजन हेतु 🩸रक्तदान कैम्प🩸 का भी आयोजन किया गया है। रक्तदान करने वाले को प्रमाणपत्र एवं आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

अतः आप सभी सनातनी राष्ट्र प्रेमियों से निवेदन है इस “भव्य कवि सम्मेलन” में परिवार मित्रों सहित समय पर पधार जरूर से 🩸रक्तदान🩸 कर अपनी पवित्र जिम्मेदारी अदा करें।

👉स्थल : सरदार पटेल स्मारक, ओल्ड सर्किट हाऊस के सामने, गायत्री मंदिर के बगल में, शाहीबाग, कर्णावती (अहमदाबाद)

ता. 11/05/2025, रविवार, शाम 7:00 बजे से

संपर्क 🙏 9426006590

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *